प्रमोटर कृपया ध्यान दे कर वापसी का फॉर्मेट भरें।
- जितने पीस आप वापस कर रहे हैं उतने पीस और बॉक्स ट्रांसपोर्टर की बिल्टी पर लिखे।
- याद रखें यदि कोई सेट वापसी कर रहे है तो उसको पीस में ही लिखना है यदि 2 पीस का सेट है तो 2 पीस लिखेंगे यदि 3 पीस का सेट है तो 3 पीस लिखेंगे।
- जो वापसी का फॉर्म आता है लखनऊ से साथ में उसको पूरा भर के वापसी मटेरियल के साथ ट्रांसपोर्टर को देना है। (यह फॉर्म भर के देना इसलिए जरुरी है क्यूंकि ट्रांसपोर्टर इसी पेपर पर मटेरियल वापसी बुक करता है।
- ध्यान रखें ट्रांसपोर्टर की बिल्टी पर वापसी का जितना मटेरियल भेज रहे है लिखना अनिवार्य है। यह प्रोसेस तभी करना है जब आप मटेरियल वापसी करेंगे।
0 टिप्पणियाँ